नासमझ वाला समझ
ऑपरेशन सिन्दूर पर राहुल गांधी की स्पीच में जो ब्रिलियन्स थी है, वो बिखरे तथ्यों को जोड़कर सॉलिड कन्क्लूजन निकालने के कौशल से समझ आता है। उनकी स्पीच के बाद लगा कि ये बाते तो हर इंसान के सामने थी। पर हम लोगो ने इसे समझा क्यो नही? ◆●◆ तीन एस्टेब्लिस्ड बाते है.. सबको पता है। 1- सरकार द्वारा पाकिस्तान को ऑपरेशन सिन्दूर की पूर्व सूचना देना 2- सिर्फ "आतंकी" ठिकानों को उड़ाने का इरादा बताकर, पाक को एस्केलेशन न करने की इल्तजा करना (आप धमकी कह कर खुश हो लें) 3- इस वादे की पूर्ति में अपनी एयरफोर्स को, पाक मिलिट्री टारगेट न छूने को कहना। ●● अब मतलब यह कि आपने पाकिस्तान को अलर्ट करके, हाथ बांधकर, उनकी सीमा में अपने पायलट ठेल दिए। अब किसी देश की सीमा में फाइटर प्लेन्स, आपने आतंकी ठिकाने उड़ाने जैसे पवित्र काम के लिए भेजा हो, या घास छीलने। उनके एयरस्पेस में अनाधिकृत घुस तो रहे हैं। वो मिसाइल मारेगा ही। ●● तब मिसाइल मारने वाले एयर डिफेंस सिस्टम को, अनटचेबल बनाकर, न्यूट्रलाइज करने की इजाजत आपने दी नही। तो वो रेडी है, गोलियां मिसाइल बरसा रहा है। आप निशाने प...