चेतावनी चेतावनी चेतावनी

साहेब की चेतावनी 

वर्षों तक फॉरेन घूम-घूम,
नेता नटनी को चूम-चूम,
सह जेटलैग, मशरूम चखकर
साहेब आये कुछ और निखर।

सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।
●●
मैत्री की राह बताने को,
शहबाज को सुमार्ग पे लाने को,
पाकिस्तान को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,

जयशंकर टीवी, पर आये,
मोदी का संदेशा लाये।
अब बम मिसाइल मारेंगे
दो चार हेडलाइन काढ़ेंगे

अपने भक्तों को लुभाएंगे
तुम पर असि न उठायेंगे!
●●
पाकिस्तान फिर भी समझ न सका 
आशीष हमारी ले न सका,
उलटे रफेल को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।

जब नाश पाक पर छाता है,
वह हिन्द से लड़ने आता है। 
●●
प्रभु ने अपना विस्तार किया
टीवी पे गजब हुंकार किया,
भौंडे-तोतले एंकर बोले,
व्हाट्सप में एडमिन मुख खोले 
भगवान, टेलीप्रोम्पटर पढ़ बोले 

यह देख, US मुझमे लय है,
यह देख, UK मुझमें लय है,
मुझमें विलीन है क्वाड सकल,
मुझमें है लय, नाटो हर पल

मेडीसन झूमता है मुझ में,
वेम्बले कूदता है मुझमें।
मुड़ जाता मेरा प्लेन जिधर
NRI ठुमकते, जी भर कर
●●
डोलैण्ड है मेरा दीप्त भाल,
पुतिन मेरा वक्षस्थल विशाल,
ईरान, UAE मेरे फ्रेंड
कर देंगे, तुझको एंड बैण्ड 

रेडार से दृश्य अकाण्ड देख,
मुझसे डरता ब्रह्माण्ड देख,
ये देख ड्रोन का कटु प्रहार 
ये देख मिसाइल की भरमार

ये देख खबर का फेक सृजन 
ये देश ट्विटर पर गाली बकन
सब ऊर्जा मुझी से पाते हैं,
शब्दो से ही निपटाते हैं
●●
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर,
हँसने लगते है सेठ उधर!
ट्रिलियन की मेरी इकॉनमी
नेहरू से मेरी ठनाठनी

लड़ने मुझसे तो आया है,
अरे, मीम बड़े क्या लाया है? 
ट्रोल्स को साध न सकता है,
वह मुझे बाँध कब सकता है?
●●
हित-वचन नहीं तूने माना,
बिरयानी का मूल्य न पहचाना,
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ,
अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ।

स्ट्राइक नही,अब रण होगा,
विपक्ष का विदेश भ्रमण होगा।
थरूर अंग्रेजी बोलेगा
तू फिर डिक्सन'री खोलेगा
चैनल से एंकर टूटेंगे
ब्रेकिंग खबरों से लूटेंगे
सौभाग्य अक्ल के फूटेंगे
जब नारी हिन्द की उट्ठेगी
कंगना प्रज्ञा भी पूछेगी- 

"दो चुटकी सिन्दूर की कीमत
तुम क्या जानो शरीफ बाबू"
●●
था विश्व सन्न, सब देश डरे,
थे चुप, या थे तटस्थ खड़े

केवल दो देश ना अघाते थे,
इजराइल तालिबान सुख पाते थे।

कर जोड़ खड़े प्रमुदित निर्भय, 
दोनों पुकारते थे ‘जय-जय’! 
राजकुमार दुबे

Comments

Popular posts from this blog

जिंदगी

हिन्दू गांव में एक घर

युद्धाभ्यास और पूर्वाभास